MP में कोरोना का प्रकोप जारी, राजधानी में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज
MP में कोरोना का प्रकोप जारी, राजधानी में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार फैल रहा है। सागर में रहने वाली एक 22 साल की युवती की मौत हो गई। तीसरी लहर में यह पहली बार है जब किसी युवा की जान गई है। इसी कड़ी में भोपाल में भी 1 मौत रिपोर्ट हुई है। अशोका गार्डन निवासी 57 साल के मरीज की एम्स में मौत हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक युवती सागर की रहने वाली थी। दस दिन से उसे बुखार की शिकायत थी। घर पर ही उसका इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि प्रदेश में 10 मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। चारों बड़े शहरों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 562 केस मिले। इनमें 39 बच्चे हैं। ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले।
फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 272 पहुंच गई है। नए केस में 2 हजार 20 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 105 को सिंगल डोज लगा है। इसी के साथ साथ 493 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश के अब 50 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। अब सिर्फ मंडला और पन्ना दो जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है।
वहीं बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में 22 साल की लड़की के कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोलार निवासी लड़की दिसंबर में US से लौटी थी। सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। राहत की बात यह है कि उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई पॉजिटिव नहीं आया। और ठीक होकर दोबारा US भी जा चुकी है।
कोरोना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना की स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए है। गंभीर स्थिति होने पर स्कूल बंद करने के लिए तत्काल निर्णय लेंगे।