मुजफ्फरनगर

*भारतीय किसान यूनियन द्वारा 16,17 व 18 जून 2025 को हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा ( किसान कुम्भ) राष्ट्रीय अधिवेशन चिन्तन शिविर -चौधरी राकेश टिकैत*

*भारतीय किसान यूनियन द्वारा 16,17 व 18 जून 2025 को हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा ( किसान कुम्भ) राष्ट्रीय अधिवेशन चिन्तन शिविर -चौधरी राकेश टिकैत*

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज उत्तराखंड के जिला हरिद्वार से टिकैत निवास मुज़फ्फरनगर पहुंचे भाकियू जिला अध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी और युवा जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार को अगले माह 16, 17 व 18 जून 2025 को होने वाले (किसान कुंभ) राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर के विषय में दिशा निर्देश जारी किए, आज प्रातः जिला हरिद्वार से जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष सैकड़ो पदाधिकारीयों और जिम्मेदारों के साथ टिकैत निवास सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पर चौधरी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे और वहां पहुंचकर अगले मांह होने वाले चिंतन शिविर के बारे में विचार विमर्श किया चौधरी राकेश टिकैत ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 15 जून 2025 से सभी को जिम्मेदारी दे दी जाएगी और सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वहां खान-पान की व्यवस्था चिकित्सा सुविधा व आराम करने के लिए उचित प्रबंध करेंगे चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हर वर्ष इसी माह हरिद्वार में किसान कुंभ का आयोजन किया जाता है और पूरे देश से किसान और कार्यकर्ता व
पदाधिकारी पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि किसान कुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर में पूरे वर्ष में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होती है और कुछ बड़े निर्णय भी संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए जाते हैं उन्होंने कहा कि चूंकि बच्चों की छुट्टियों का सीजन भी यही है अतः भीड़भाड़ भी ज्यादा होती है अतः नियमबद्ध तरीके से यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखने में सहयोग करें चौधरी राकेश टिकैत ने हरिद्वार के पदाधिकारीयों से यह भी कहा कि हरिद्वार जिले के एक शुगर मिल पर हरियाणा के किसानों का लगभग 50 करोड़ रूपया आज भी बकाया है अतः भविष्य में होने वाले अपने किसी भी कार्यक्रम या किसी भी आंदोलन में इस मुद्दे को भी शामिल रखें क्योंकि किसान चाहे हरियाणा का हो चाहे उत्तर प्रदेश का हो चाहे पंजाब का हो किसान किसान है और किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तराखंड कोषाध्यक्ष सुकरामपाल सिंह मुकेश कुमार आकाश सचदेवा विनोद तोमर सुदीप अरुण चमनलाल आकाश चौधरी अभिषेक पाल जतिन बलराम सिंह योगेंद्र बालियान हाजी हसन फुरकान राव नवीन कुमार प्रशांत कुमार आदि के साथ साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे
*चौधरी शक्ति सिंह*
*जिला मिडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!