मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – थाना मीरापुर पुलिस की अपराधियों पर जबरदस्त कार्यवाही जारी, चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 चोर अभियुक्तगण को चोरी की हुई नगदी व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर - थाना मीरापुर पुलिस की अपराधियों पर जबरदस्त कार्यवाही जारी, चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 चोर अभियुक्तगण को चोरी की हुई नगदी व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मीरापुर बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.04.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दुकान से चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को कस्बा मीरापुर में कमलियान तिराहे से भूम्मा अड्डा की तरफ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 2500/- रुपये नगद,22000/- रुपये (जमातलाशी), 01 बुलेट मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12.04.2025 को वादी द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात बुलेट सवार चोरों के द्वारा उनकी दुकान से 2500/- रुपये चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 67/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.04.2025 को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को कस्बा मीरापुर में कमलियान तिराहे से भूम्मा अड्डा की तरफ से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* शमशेर पुत्र परमजीत सिंह निवासी ग्राम साहदुल्लापुर थाना किठोर जनपद मेरठ ।
*2.* नरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम साहदुल्लापुर थाना किठोर जनपद मेरठ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त शमशेर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 530/19 धारा 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना किठोर जनपद मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 147/21 धारा 120-B/255/258/260/272/273/419/420/467/468/471 भादवि व 60/72 आब0 अधि0 थाना परतापुर जनपद मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 67/25 धारा 303(2)/317(2) बीएऩएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -*
*1.* मु0अ0सं0 248/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 290/19 धारा 386 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 67/25 धारा 303(2)/317(2) बीएऩएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 2500/- रूपये (मु0अ0सं0-67/25 धारा 303(2)/317(2) बीएऩएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर से सम्बन्धित)
*2.* 22000 /- रूपये (जमातलाशी)
*3.* 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
*4.* 01 बुलेट मोटरसाइकिल यूके12 सी 8435

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार
*2.* का0 1251 अंकित नागर
*3.* का0 2318 टैलेश बाबू

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!