*किसान दिवस पर प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल मैं फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ*
*किसान दिवस पर प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल मैं फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ*

कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण जनपद मु.नगर के तत्वाधान में *सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत किसान सम्मान दिवस एवं कृषि मेला* भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चरण सिंह जी की जयंती पर *प्रदर्शनी स्थल मु.नगर** पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल और पूर्व विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर किया । सर्व प्रथम किसान मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया ।इस अवसर पर प्रगति शील किसानों को गेहूं ,गन्ना उरद ,धान ,तिलहन में श्रेष्ठ उत्पाद के लिए प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया उपस्थित किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए डा निर्वाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र और किसान को प्राथमिकता पर रखकर योजनाएं बना रही है ।सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह गंभीर और संवेदन शील है । सरकार किसानों को आधुनिक उपकरण , उन्नत बीज , सड़क ,बिजली जैसी मूल सुविधाओं से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने का भरसक प्रयास कर रही है । जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रयोग धर्मी किसानों का प्रोत्साहन किया जा रहा है ।कृषि प्रदर्शनी में स्थापित स्टालों का भी अतिथियों ने निरीक्षण किया । कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भी किसानों को संबोधित किया । कार्यक्रम में कृषि उप निदेशक ,जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी , अमित रावल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।