*एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियो की बैठक का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा सामूहिक विवाह की कार्ययोजना के लिए किया गया*
*एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियो की बैठक का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा सामूहिक विवाह की कार्ययोजना के लिए किया गया*

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक *10/12/2024* को अपर जिलाधिकारी प्रशासन‚ नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सभी खण्ड विकास अधिकारी एवम अधिशासी अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा सामूहिक विवाह की कार्ययोजना के लिए किया गया। इस बैठक में डीएमसी यूनिसेफ के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। डीएमसी तरन्नुम ने पोलियो अभियान एवं नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं बीडीओ के अधीनस्थ सभी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों के अधीनस्थ वार्ड मेंबर्स के द्वारा पोलियो की खुराक और टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को समझाने के लिए बताया गया। एडीएम सर के द्वारा सभी ब्लॉक विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र में अगर ऐसे बच्चे चिन्हित होते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से उनके अभिभावकों को समझा कर उनका टीकाकरण शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित किया जाए।