राष्ट्रीय
*हिंदू संघर्ष समिति ने छप्पर थाना पहुंचकर हिंदू परिवार का उत्पीड़न करने वाले आरोपियों पर की कार्यवाही की मांग*
*हिंदू संघर्ष समिति ने छप्पर थाना पहुंचकर हिंदू परिवार का उत्पीड़न करने वाले आरोपियों पर की कार्यवाही की मांग*

हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पँवार के नेतृत्व मे छपार थाना पहुँचे S.H.O विकास यादव से मिलकर गांव खुड्डा मे हिन्दू परिवार का उत्पीड़न करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने परिवार को भय मुक्त करने व चेतावनी देते हुए ऐसे कट्टर पंथी दबंग लोगों पर लगाम लगाए नहीं हिन्दू संघर्ष समिति हिन्दू समाज को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करेगी! अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिसद बजरंग दल जिलाध्यक्ष देशराज चौहान, पवन मित्तल, अंजेश गुर्जर मौजूद रहे !