*मौसम विभाग ने किया अलर्ट – यूपी के इन जिलों में कोहरे और धुंध के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें पूरी खबर👇*
*मौसम विभाग ने किया अलर्ट - यूपी के इन जिलों में कोहरे और धुंध के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें पूरी खबर👇*

मौसम विभाग के अनुसार इस बार ठंड ने बेहद धीमी गति और देर से कदम रखा है। अभी भी सर्दी बहुत कम हो रही है। मौसम विभाग की माने तो ये जल्द बदलने वाला है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध भी कई शहरों को घेरे रखेंगे। दिसंबर तक ठंड पूरी तरह से आ जाएगी। लेकिन सुबह-रात के अलावा अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है।
जहां यूपी के कई शहरों में अभी कड़ाके की सर्दी में देर है। वहीं, ये तो तय है कि इस महीने सबसे ठंडे दिन नहीं आने वाले, यह दिसंबर में ही आएंगे। आने वाले दिनों में सुबह हल्के कोहरे के साथ धुंध बनी रहेगी। तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा। शनिवार को तापमान में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री बढ़ गया है। इसे 28.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा होकर 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसीलिए गलन और ठंड कम महसूस की गई। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 93 रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगे कुछ दिन सुबह और देर शाम हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। खुले स्थानों पर ज्यादा घन कोहरा होने के आसार हैं। इसलिए वाहन चलाने में सतर्कता बरतना जरूरी है। आगे तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ठंडे दिन दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी तक रह सकते हैं।