मुजफ्फरनगर

*आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा दी गई शानदार वार्षिक प्रस्तुति*

*आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा दी गई शानदार वार्षिक प्रस्तुति*

आज दिनाँक 29 फरवरी 2024 को स्थानीय आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, मुज़फ्फरनगर में प्री-प्राइमरी के नन्हें मुन्नों ने अपने निराले अंदाज़ में वार्षिक प्रस्तुति दी |
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा के.जी के बच्चो ने राम स्तुति से कर सभा कक्ष को राममय कर दिया |संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य जी की उपस्थिती में प्री प्राइमरी के नन्हें मुन्नों ने कविता वचन, कहानी के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया यू के.जी के बच्चो द्वारा रानी और सात बोनो की कहानी का नाट्य रूप में प्रस्तुतिकरण अलौकिक रहा सब ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की |
कक्षा नर्सरी के नन्हें मुन्नों ने अपने-अलग अंदाज़ में नृत्य की प्रस्तुति से सबको साथ नचाने पर मजबूर कर दिया | बच्चो की भाव भगिमाऐ देखने लायक थी | के.जी के बच्चो ने राजस्थानी ग्रुप डांस से सबका मन मोह लिया |
सभी बच्चो ने अलग अलग माध्यम से अपनी कला का परिचय दिया कई अभिभावक प्रस्तुति से भावुक भी हुए संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने अपने संबोधन में सभी बच्चो के साथ अभिभावकों की भी प्रसंशा की | क्योकि बिना उनके सहयोग के बच्चो का सर्वागीण विकास संभव नहीं हैं | इस अवसर पर बच्चो के अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किये तथा संस्था को धन्यवाद एवं शुभकामनाये ज्ञापित की |
आर्य एकेडेमी की अन्य दो शाखाओ की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीमती उर्मिला आर्य शाहपुर एवं श्रीमती सोमलता नुमाइश कैंप भी कार्यक्रम में उपस्थित रही | कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के छात्र आर्यवीर सिंह पंवार ने किया |
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्री सुघोष आर्य एडवोकेट ने सभी उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने अपने कीमती समय से समय निकालकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया | साथ ही प्री प्राइमरी के अध्यापको की प्रसंशा करते हुए कहा की बिना उनकी मेहनत के यह कार्यक्रम संभव नहीं था | इसके बाद कार्यक्रम के विधिवत समापन की घोषणा की गयी |

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!