आस्था

Jhadu Ke Niyam: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ेगी दौलत

Jhadu Ke Niyam: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ेगी दौलत

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. इसलिए इसको रखने की जगह और दिशा भी ठीक होनी चाहिए. दरअसल, हम झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई करने में तो करते हैं, लेकिन कभी इसे रखने के बारे में नहीं सोचते. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को माता लक्ष्मी के साथ जोड़ कर देखा जाता है. ऐसे में यदि ये सही जगह पर न रखी हो तो इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर झाड़ू और पोछा रखने की सही दिशा क्या है? इस बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है, लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है. घर के वास्तु में घर के अंदर रखी गई सभी चीज़ें आती हैं. ऐसे में यदि घर की या घर के आस पास रखी चीज़ें सही दिशा में नहीं रखी जाएं तो यह घर की बर्बादी का कारण बन सकती है. घर की इन्हीं सब वस्तुओं में से एक है घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू और पोछा.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है, लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है. घर के वास्तु में घर के अंदर रखी गई सभी चीज़ें आती हैं. ऐसे में यदि घर की या घर के आस पास रखी चीज़ें सही दिशा में नहीं रखी जाएं तो यह घर की बर्बादी का कारण बन सकती है. घर की इन्हीं सब वस्तुओं में से एक है घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू और पोछा.

दरिद्रता करती है नाश: पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री बताते हैं कि, दरिद्र मोचन (झाड़ू) घरों में सुख समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है, क्योकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जिस घर मे साफ सफाई नहीं होती, उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं हो सकता. ऐसे में घर को साफ सुथरा बनाने के लिए दरिद्र मोचन दरिद्रता का दमन करती है और माता लक्ष्मी का उस घर में प्रवेश का रास्ता साफ करती है. वहीं, धार्मिक मान्यता को मानने वाले दुकानदार सूर्य अस्त होने और सप्ताह में रविवार और मंगलवार को झाड़ू नहीं बेचते हैं.

दरिद्रता करती है नाश: पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री बताते हैं कि, दरिद्र मोचन (झाड़ू) घरों में सुख समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है, क्योकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जिस घर मे साफ सफाई नहीं होती, उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं हो सकता. ऐसे में घर को साफ सुथरा बनाने के लिए दरिद्र मोचन दरिद्रता का दमन करती है और माता लक्ष्मी का उस घर में प्रवेश का रास्ता साफ करती है. वहीं, धार्मिक मान्यता को मानने वाले दुकानदार सूर्य अस्त होने और सप्ताह में रविवार और मंगलवार को झाड़ू नहीं बेचते हैं.

कहां न रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए. इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है. झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कहीं पर भी रखना अशुभ माना गया है.

कहां न रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए. इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है. झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कहीं पर भी रखना अशुभ माना गया है.

कहां रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा न रखें. ऐसा करने मां लक्ष्मी नाराज होती है, जिससे घर में धन संकट बढ़ने लगता है.

कहां रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा न रखें. ऐसा करने मां लक्ष्मी नाराज होती है, जिससे घर में धन संकट बढ़ने लगता है.

छिपाकर रखें झाड़ू: ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर सीधी इस पर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को सदैव लेटा कर ही रखें. ऐसा ना होने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

छिपाकर रखें झाड़ू: ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर सीधी इस पर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को सदैव लेटा कर ही रखें. ऐसा ना होने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!