मुजफ्फरनगर

*स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में मनाया गया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस*

*स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में मनाया गया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस*

योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के सामने शामली रोड पर स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर मनाया गया श्रद्धा भक्ति के वातावरण में हवन पूजन किया गया आचार्य ब्रह्मचारी मृगेंद्र ने वेद के पवित्र मंत्रों से विधि विधान पूर्वक यज्ञ हवन संपन्न कराया महाराजा सूरजमल स्मारक के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल हिंदुओं के महापुरुष एवं राष्ट्रवादी शासक थे वे एक उदारवादी एवं आक्रामक हिंदू योद्धा भी थे उनके समय में उनकी वीरता का लोहा माना जाता था दिल्ली के मुस्लिम बादशाह को दिल्ली में ही युद्ध में हराकर मुस्लिम शासन की नींव हिला दी थी और हिंदुओं के अपमान का बदला लिया था भरतपुर रियासत वो रियासत थी जो कभी न मुसलमानों के और ने अंग्रेजों के अधीन रही पानीपत के युद्ध में यदि मराठों ने महाराजा सूरजमल की बात मानी होती तो मराठों को हार का मुंह नहीं देखना पडता हिन्दू समाज में एक गलत परंपरा पडती जा रही है महापुरूषों को जातियों से जोडकर उनकी जयंती और बलिदान दिवस मनाने लग गये है हमे महापुरुषों को जातियों में नहीं बांटना चाहिए जो भी सनातन धर्म व भारत राष्ट्र के लिए अपना बलिदान देते है और जीवन लगाते है वे सभी सनातनियों के लिए सम्मान और श्रद्धा के केंद्र है आज के सेकूलर नेताओं को महाराजा सूरजमल के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सनातन धर्म की रक्षा व भारत राष्ट्र की सेवा के लिए लगाना चाहिए वोटों के लालच में आकर सनातन धर्म के सिद्धांतों को दांव पर नहीं लगाना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर बलराम पुण्डिर संचालन मोहनलाल कश्यप ने किया कार्यक्रम में परमजीत सिद्धू सुभाष मलिक विवेक बालियान अमित कश्यप सुभाष चौधरी अजय कुमार विकित कश्यप यज्ञ कुमार गोल्डी कुमार आदि उपस्थित रहें

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!