राष्ट्रीय

वो क्रिकेटर अच्छा, काश आदमी भी अच्छा…’ हसीन जहां ने दिया मोहम्मद शमी पर बयान

वो क्रिकेटर अच्छा, काश आदमी भी अच्छा...' हसीन जहां ने दिया मोहम्मद शमी पर बयान

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। वहीं उनके सामने सभी टीमों के बल्लेबाज पस्त नजर आते हैं। वहीं वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद से ही हर जगह शमी की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में उनकी पत्नी हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, वो क्रिकेटर तो अच्छे हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।

दरअसल, हसीन जहां ने कहा कि जो मुझे पर्सनली जानते हैं वो जानते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि कितना अच्छा होता अगर मैं, मेरी बेटी और वो मिलकर अच्छी जिंदगी जी पाते। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा देश फाइनल में जीते और वर्ल्ड कप हमारे पास आए।

शमी की पत्नी ने कहा कि, उनके और शमी के संबंधों को उनके करियर के साथ नहीं जोड़ा जाए क्योंकि उनका करियर है, वो उनके निजी जिंदगी के रिश्ते से बिलकुल अलग है। यानी मेरे और उनके बीच के विवाद को उनके करियर से कुछ भी लेना देना नहीं है।

हसीन जहां ने आगे कहा कि, मेरे बारे में जानबूझकर निगेटिव बातें होती हैं और फैलाई भी जाती हैं। जिस इंसान से मेरी लड़ाई चल रही है वो आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है। उनके पास मेरे खिलाफ एक पूरी टीम है जो मेरे साथ लगातार गाली गलौच करती रहती है। उन्होंने कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है कि हम साथ रह सकते लेकिन शमी के गंदे दिमाग के कारण से लालच की वजह से ऐसी स्थिति में है। वह अपनी कई गलत चीजों को पैसे से छिपाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह तकलीफ में नहीं है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!