आस्था

पान के पत्ते पर कपूर जलाने से क्या होता है आईए जानते हैं सनातन धर्म में इसका महत्व

पान के पत्ते पर कपूर जलाने से क्या होता है।आईए जानते हैं सनातन धर्म में इसका महत्व

सनातन धर्म में पान के पत्तों (Pan ke Patte) का बहुत ही धार्मिक महत्व बताया गया है. मान्यताएं हैं कि पान के पत्ते में ईश्वरीय निवास है और इनके जरिए भगवान की पूजा करने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि पान के पत्ते में कई सारे देवता निवास करते हैं और पूजा पाठ के दौरान इनका इस्तेमाल किया जाना बहुत ही शुभ होता है. पान के पत्ते घर में पॉजिटिविटी लाते हैं और खुशहाली प्रदान करते हैं. चलिए आज जानते हैं कि पान के पत्तों के कुछ ज्योतिषीय उपाय करके आप कैसे घर में उन्नति और समृद्धि ला सकते हैं. कपूर और गुलाब के फूल का महा उपाय, माना जाता है घर में बनी रहेगी बरकत
पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाएं

पान के पत्ते के साथ साथ कपूर को भी बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व दिया गया है. मान्यता है कि पूजा के दौरान पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर में सकारात्मकता का वास होता है. पान के पत्ते पर कपूर रखकर उसे जलाएं और अपने आराध्य की आरती करें. इससे आपके आराध्य प्रसन्न होंगे और आपके घर में धन दौलत और सुख का वास होने के योग प्रबल होंगे.
घर में छिपी नकारात्मकता को दूर करेंगे पान के पत्ते

कहा जाता है कि जिस घर में रोज कलह होती है, घरवालों की आपस में लड़ाई होती है, कोई ना कोई बीमार रहता है. वहां रोज पान के पत्ते पर कपूर रखकर पूजा और आरती करनी चाहिए. इससे घर में छिपी नकारात्मक शक्तियां खत्म होंगी और घर में सौहार्द का माहौल बनेगा. जलते हुए कपूर की खुशबू से घर में फैले बैक्टीरिया और बीमारी फैलाने वाले वायरस भी खत्म हो जाएंगे. जिससे घर में बीमार व्यक्ति के जल्द ठीक होने के योग बनेंगे. आपको इसके लिए बाजार से पान के साफ और ताजा पत्ते खरीद कर लाने होंगे. इस बात का ध्यान रखें कि पान के पत्ते कटे-फटे हुए ना हों और ना ही मुरझाए. पान के पत्तों में किसी तरह का छेद भी नहीं होना चाहिए.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!