मुजफ्फरनगर

कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 6 अधिकारियों के विरूद्व स्पष्टीकरण देने के निर्देश

कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 6 अधिकारियों के विरूद्व स्पष्टीकरण देने के निर्देश

मुजफ्फरनगर- 11.07.2023… जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थित 06 अधिकारियों जिनमें राम सिंह तोमर अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वीरेंद्र सिंह गन्ना पर्यवेक्षक देगंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना, रविंद्र कुमार जेस्ट लेखा परीक्षक कार्यo जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, हेमराज अवर अभियंता जल निगम, दीपक ध्रुव ग्राम विकास अधिकारी खतौली, मुकुल वशिष्ट ग्राम विकास अधिकारी खतौली पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन/प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिये जाने के निरन्तर कड़े निर्देश दिये जा रहे है। उक्त स्थिति खेदजनक है। आप कॉवड़ जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुुपस्थित रहे है। यह आपकी कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त के संबंध में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, विलम्ब के लिये किसी भी प्रकार की प्रतिकूल कार्यवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!