Bollywood

Salman Khan की शादी होने तक Rakhi Sawant नहीं पहनेंगी चप्पल, एयरपोर्ट पर नंगे पैर हुई स्पॉट । Viral Video

Salman Khan की शादी होने तक Rakhi Sawant नहीं पहनेंगी चप्पल, एयरपोर्ट पर नंगे पैर हुई स्पॉट । Viral Video

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का अभिनेता सलमान खान के साथ पुराना और खास नाता रहा है। यहीं वजह है कि अभिनेत्री ने अपने प्यारे भाईजान के लिए एक खास मन्नत मांगी है। राखी की मन्नत सलमान की शादी से जुडी हुई है, जिसका इंतजार भाईजान के सभी फैंस को है। बता दें, अभिनेत्री ने मन्नत मांगी है कि जब तक सलमान खान की शादी नहीं हो जाती तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगी। अपने इस खुलासे के बाद से राखी सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं। उनकी इस मन्नत के बारे में सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स तो हैरान रह ही गए हैं बाकी भाईजान का अभी हमें पता नहीं है।

मंगलवार को राखी सावंत मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी जैकेट से अपना मुँह छुपा रखा था और वो नंगे पैर थी। पैपराजी ने अभिनेत्री से जब पूछा कि उन्होंने चप्पल क्यों नहीं पहन रखी है। इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि उन्होंने मन्नत मांगी है कि जब तक सलमान खान की शादी नहीं हो जाती तब तक वो चप्पल नहीं पहनेंगी। इसपर पैपराजी थोड़ी देर ले लिए चौक जाते हैं और फिर राखी से कहते हैं कि ऐसे में मैडम आपको हमेशा नंगे पैर हो रहना पड़ेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!