स्वास्थय

दिल की नुकसान पहुंचाने लगा है High Blood Pressure बताते हैं ये 5 संकेत! इस तरह पहचानें हाई बीपी के लक्षण

दिल की नुकसान पहुंचाने लगा है High Blood Pressure बताते हैं ये 5 संकेत! इस तरह पहचानें हाई बीपी के लक्षण

इस तरह पहचानें हाई बीपी के लक्षण
High Blood pressure Signs : हार्ट अटैक की ढेर सारी वजह हैं, जिनका पता होना और न पता होना किसी के बस की बात नहीं। जी हां, ऐसे ढेर सारे कारक हैं, जिनके बारे में पता होने के बावजूद हम नियंत्रित नहीं कर पाते हैं। इन्हीं में से एक है हाई ब्लड प्रेशर (High Blood pressure in hindi )की स्थिति, जो अपने आप में ही एक घातक स्वास्थ्य स्थिति है। दरअसल हाई ब्लड प्रेशर का समय पर उपचार न कराना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है और ये हार्ट अटैक और स्ट्रोक की वजह बन सकता है। अब पता कैसे चले कि हाई ब्लड प्रेशर आपके दिल को नुकसान पहुंचाने वाला है, इसका भी पता ज्यादातर लोगों को नहीं होता है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि कैसे ये पता लगाया जा सकता है कि हाई ब्लड प्रेशर आपके दिल को नुकसान पहुंचाने लगा है तो हम आपको ऐसे 5 संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से ये आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं दिल को नुकसान पहुंचाने वाले हाई ब्लड प्रेशर (High Blood pressure Signs in hindi )के लक्षण।

1-सांस लेन में दिक्कत (Shortness Of Breath In Hindi)
हाई ब्लड प्रेशर से दिल को नुकसान होने पर आपके लिए सांस लेना मुश्किल हो सकता है। जी हां, अगर आपकी सांस थोड़ा बहुत काम करने के बाद अचानक से फूलने लगे तो समझ लीजिए कि हाई ब्लड प्रेशर ने आपके दिल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसलिए इस संकेत को नजरअंदाज न करें।

2-थकान रहना (fatigue​ In Hindi)
अगर बिना कुछ किए या फिर थोड़ा बहुत काम करने के बाद आपका शरीर थक जाए तो समझ लीजिए कि हाई ब्लड प्रेशर का सही इलाज अब जरूरी है। इसकी वजह से सिरदर्द, उबासी या फिर सिर भारी-भारी रहना, देखने में दिक्कत और नाक से खून भी आ सकता है। इसलिए इस स्थिति को नजरअंदाज न करें

3- अनियमित धड़कन (​Irregular Heartbeat In Hindi​)
हाई ब्लड प्रेशर आपके दिल की नसों को प्रभावित करता है, जिसकी वजह से दिल की धड़कन पर प्रभाव पड़ने लगता है और दिल के खून पंप करने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। इस स्थिति में आपके दिल की धड़कन बहुत ज्यादा या फिर बहुत कम हो सकती है। इस स्थिति में हार्ट अटैक आने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

4-सीने में दर्द (​​Chest Pain In Hindi)
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आपके दिल तक रक्त के बहाव में दिक्कत आती है और सीने में दर्द होने लगता है। ये दर्द सीने से होता हुआ बाजुओं में जाता है, जिसकी वजह से आपके बाएं हाथ में दर्द उठने लगता है। ज्यादातर मामलों में ऐसा दिल के एक तरफ होता है लेकिन कुछ मामलों में छाती के बीच में दिक्कत होती है।

5-बार-बार पेशाब आना (​Frequent Urination In Hindi)
हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में अक्सर आपका मूत्राशय जरूरत से ज्यादा सक्रिय हो जाता है, जिसकी वजह से आपको बार-बार पेशाब आने लगती है। रक्त वहिकाओं के संकुचन की वजह से किडनी तक खून का बहाव कम हो जाता है और वह अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाती है और दिक्कत पैदा करती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!