*आखिर दवा है या शराब बच्चों को पिलाई जाने वाली ब्रांडी ?*
*आखिर दवा है या शराब बच्चों को पिलाई जाने वाली ब्रांडी ?*

छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी होने पर एल्कोहॉल वाले पेय यानि रम या ब्रांडी की कुछ बूंंदें देना भी नुकसानदेह है. डब्ल्यूएचओ की ओर से हाल ही जारी स्टेटमेंट में शराब की एक बूंद
पीने को भी असुरक्षित माना गया है.
डब्ल्यूएचओ की ओर से शराब के सेवन को लेकर चेतावनी दी गई है जिसमें कहा गया है कि शराब की एक बूंद भी पीना हानिकारक है.
आमतौर पर भारतीय घरों में सर्दी-खांसी (Cough and Cold) होने पर छोटे बच्चों को अस्पताल या डॉक्टर के पास ले जाना कम ही जरूरी समझा जाता है. इस दौरान बच्चों को सर्दी-खांसी होने पर घरेलू नुस्खे या बड़े-बुजुर्गों के उपायों को बड़ी आसानी से अपना लिया जाता है. इन्हीं में सर्दी-खांसी होने पर छोटे बच्चों को दवा के रूप में कुछ बूंदें या एक चम्मच ब्रांडी या रम पिलाना भी शामिल है. कहा भी जाता है कि शराब (Alcohol) की कुछ बूंदें दवा के समान हैं. कुछ लोग एल्कोहॉल की कुछ बूदें बच्चे के सीने पर भी मल देते हैं. हालांकि आपकी ये आदत आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकती है और बेहद गंभीर कैंसर जैसी बीमारियां पैदा कर सकती है.
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से एल्कोहॉल या शराब को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. जिसमें डब्ल्यूएचओ ने शराब या एल्कोहॉल की एक बूंद को भी जहर के समान माना है. द लेसेंट पब्लिक हेल्थ में डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें एल्कोहल की एक बूंद को भी स्वास्थ्य पर गंभीर असर करने वाला बताया गया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि शराब टॉक्सिक है, इसके सेवन का कोई भी स्तर सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है. हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि आप जितना ज्यादा शराब पीएंगे, स्वास्थ्य के लिए उतना ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है लेकिन शराब की कम मात्रा भी सुरक्षित नहीं है.
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि शराब की एक बूंद (One Drop of Alcohol) भी कैंसर (Cancer) के लिए जिम्मेदार है. शराब के सेवन से 7 प्रकार का कैंसर हो सकता है. इसमें गले का कैंसर, लिवर कैंसर, कोलन कैंसर, माउथ कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोवेल कैंसर, एसोफेगस कैंसर आदि हैं. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां लोगों को पता भी नहीं है कि शराब पीने से कैंसर भी होता है. ऐसे में तंबाकू से कैंसर होता है, इसकी जानकारी के साथ शराब से होने वाले नुकसान हो लेकर भी लोगों का जागरुक होना जरूरी है.
ऐसे में डब्ल्यूएचओ की इस चेतावनी के बाद भी अगर आप अपने बच्चों को सर्दी-खांसी की दवा के रूप में एल्कोहॉल वाले पेय पदार्थ की चाहे कुछ बूंदें ही देते हैं तो वह बच्चों के स्वास्थ्य पर बेहद खराब असर डाल सकती हैं, इसके अलावा बच्चे को जीवनभर की जानलेवा बीमारी भी उपहार में दे सकती हैं.