उत्तर प्रदेशफिटनेस मंत्रामुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयविशेषज्ञ रायशिक्षासामाजिकस्वास्थय

*नारायणी शाखा लगाए गए निशुल्क डेंटल कैंप से हुए 300 बच्चे लाभान्वित*

*नारायणी शाखा लगाए गए निशुल्क डेंटल कैंप से हुए 300 बच्चे लाभान्वित*

भारत विकास परिषद की नारायणी मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा आम जनमानस की सेवार्थ चलाए जा रहे हैं संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ कार्य के अंतर्गत निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन राजवंश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरीपुरम, कूकड़ा, मुजफ्फरनगर में किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम के साथ किया गया l
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक निशु सिंघल एवं वैशाली सिंह द्वारा पटका पहनाकर किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. प्रवेश कुमार (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी होम्योपैथी सेवा) एवं सुगंध जैन ( प्रांतीय उपाध्यक्ष ) उपस्थित रहे l
डेंटल कैंप के जांच कर्ता के रूप में डॉक्टर चित्रा प्रिया एवं डॉक्टर विजय कुमार जो कि डेंटल के वरिष्ठ चिकित्सक है तथा उनकी टीम उपस्थित रहे, जिन्होंने स्कूल में उपस्थिति लगभग 300 बच्चों तथा अन्य आए हुए आगंतुकों के दांतों की जांच की तथा उन्हें दवा देने के साथ-साथ दांतों को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताएं l
आए हुए अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतने खराब मौसम तथा इतनी तेज बारिश होने के बाद भी इतने बच्चों की तथा जांच कर्ता टीम एवं नारायणी शाखा परिवार के सदस्यों की उपस्थित उनकी समाज के प्रति समर्पण तथा सेवा भावना को दर्शाती है एवं वह उनके द्वारा लगाए गए इस निशुल्क डेंटल कैंप के आयोजन की सराहना करते है l
कार्यक्रम का संचालन शाखा संरक्षक एवं संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल के द्वारा किया गया l उन्होंने इस कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्कूल प्रबंधन एवं उनके ओनर नमन राजवंश का भी विशेष धन्यवाद किया l स्कूल प्रबंधन ने भी समय-समय पर स्कूल में इस प्रकार के निशुल्क आयोजन से बच्चों के लाभ के लिए लगने वाले इन शिविरों के लिए नारायणी शाखा को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रेखा गोयल, शाखा सचिव पूजा मित्तल, महिला सहभागिता वर्षा गुप्ता, संस्कृति सप्ताह चेयरमैन राशि गुप्ता, निधि कुच्छल एवं पारुल माहेश्वरी के साथ-साथ बहुत से सम्मानित सदस्यों का योगदान रहा l
अंत में शाखा सचिव पूजा मित्तल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!