राष्ट्रीय

Kohlapur Communal Clash: कोल्हापुर में हालात सामान्य, पुलिसकर्मियों की तैनाती बरकरार

Kohlapur Communal Clash: कोल्हापुर में हालात सामान्य, पुलिसकर्मियों की तैनाती बरकरार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टीपू सुल्तान विवाद को लेकर बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को हालात सामान्य हो गए,लेकिन पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिंसा के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जा रहा है।

शहर में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब दो लोगों ने कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को अपने सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के तौर पर डाल दिया। टीपू सुल्तान की तस्वीर के कथित इस्तेमाल के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिवाजी चौक पर पहुंच गए। इस दौरान पथराव किए जाने से हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि हालात सामान्य हो रहे हैं और शहर में दैनिक कामकाज हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का आदेश शुक्रवार सुबह दस बजे तक प्रभावी है। इंटरनेट सेवा प्रदाता के नोडल अधिकारी को आदेश के जरिए सूचित कर दिया गया है,लेकिन सभी टावर को पूरी तरह से चालू करने में थोड़ा वक्त लगेगा।’’ हिंसा मामले की जांच के बारे में पंडित ने कहा ,‘‘ कुछ और लोगों की पहचान की गई है लेकिन वे फरार हैं। हम घटनास्थल के आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। संदिग्धों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य स्थानों पर एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी अभी भी तैनात हैं। उन्होंने कहा,‘‘ कोल्हापुर शहर और जिले में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती जारी है।60 पुलिस अधिकारी और 300 अन्य कर्मी शहर की सुरक्षा में तैनात हैं। जिले में 1,000 से अधिक होमगार्ड मौजूद हैं। इनके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की चार कंपनियां भी तैनात हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!