कल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, भूलकर भी न करें यह गलतियां
कल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, भूलकर भी न करें यह गलतियां

कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रों में भूल कर भी न करेंगे गलतियां
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से प्रारंभ होकर 30 मार्च 2023 को संपन्न होंगे।
आईए जानते हैं चैत्र नवरात्रों में किन गलतियों को करने से हमें सावधान रहना चाहिए
साफ सफाई
नवरात्रि से पहले दिन घर की साफ सफाई कर लें,
मंदिर की भी अच्छी तरह से साफ सफाई कर मंदिर को सुसज्जित ढंग से सजाए
घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न होने दें।
सात्विकता रखे
नवरात्रि में सात्विकता का पूरी तरह से पालन करें, लहसुन प्याज का भूल कर भी सेवन न करें,
नाखून काटना
इन 9 दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाई होती है, कहते हैं इन शुभ दिनों में नाखून काटने से मां दुर्गा नाराज होती है।
बाल काटना
नवरात्रि के दौरान बालों की कटिंग व शेविंग करने से बचे,
ऐसा करने से भविष्य में सफलता की प्राप्ति नहीं होती।
शराब का सेवन
नवरात्रि के इन 9 दिनों में शराब का सेवन पूर्ण तरह वर्जित होता है यदि इन दिनों में शराब का सेवन किया जाता है तो उस घर में मां दुर्गा प्रवेश नहीं करती।
लेदर की चीज
चमड़े की बेल्ट, पर्स ,जूते आदि पहनने से बचना चाहिए, इन दिनों में चमड़ा पहनना अशुभ माना जाता है।
अपशब्द
नवरात्रि के दौरान अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए,
साथ ही किसी से झूठ भी नहीं बोलना चाहिए।
इन गलतियों से बचकर मां दुर्गा की पूजा उपासना जी घर में होती है उस घर में मां दुर्गा प्रवेश करती है, साथ ही मां दुर्गा की कृपा उस परिवार पर सदैव बनी रहती है।