Sharad Purnima 2022: इस विधि से तैयार करें शरद पूर्णिमा की खीर, बरसेगा अमृत, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Sharad Purnima 2022: इस विधि से तैयार करें शरद पूर्णिमा की खीर, बरसेगा अमृत, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Sharad Purnima 2022 । शरद पूर्णिमा हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आती है. इस तिथि का वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण भगवान कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा भी संपूर्ण सोलह कलाओं से युक्त होता है और चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चंद्रमा के नीचे खीर रखने का विधान है. क्योंकि इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. ये अमृतवर्षा जीवन में धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों का सुख लेकर आती है. इस दिन चांद की रोशनी में खीर रखना शुभ माना जाता है. इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए.
ऐसे बनाएं शरद पूर्णिमा की खीर
शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाने के लिए सबसे उत्तम गाय का दूध माना जाता है. गाय के दूध में घी और चीनी का इस्तेमाल करें. गाय के दूध की खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के पात्र में रखें इसके बाद इसे मां लक्ष्मी को भोग लगाएं और चांद की रोशनी में रखें. दूसरे दिन खाली पेट खीर का सेवन करना चाहिए. ध्यान रहे की इस खीर का सेवन सूर्योदय से पहले कर लें.
दरअसल, शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा धरती के बहुत करीब होता है. जिसके कारण चंद्रमा से निकलने वाली तरंगों में मौजूद रासायनिक तत्व सीधे धरती पर आकर गिरते हैं. इसी कारण इस रात को चांद से निकलने वाली तरंगों से मिलने वाले पोषण तत्व मिल जाते हैं. जिसे दूसरे दिन खाली पेट खाने से शरीर में ऊर्जा प्रवाहित होती है.
शरद पूर्णिमा के दिन धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
– शरद पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
– इसके बाद उन्हें गुलाब के फूलों से बनी माला चढ़ाएं.
– साथ ही सफेद मिठाई और गुलाब का इत्र भी अर्पित करें.
– इसके बाद “ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महलक्ष्मये नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें. इस उपाय को करने से आपके पास धन की कभी कमी नहीं आएगी.