मनोरंजन जगत

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व इन्दिरा गाँधी जी का योगदान देश की एकता के लिए अनुकरणीय – गजेन्द्र कुमार

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व इन्दिरा गाँधी जी का योगदान देश की एकता के लिए अनुकरणीय - गजेन्द्र कुमार

मुजफ्फरनगर, 31 अक्तूबर। भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 38वीं पुण्यतिथि पर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने दोनों महापुरूषों के चित्रों के समक्ष माल्यार्पण करते हुए कार्यालय के पूरे स्टाफ ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के लौह पुरूष के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें भारत के एक बहुत मजबूत और गतिशील स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में भी याद किया जाता है। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल जी सबसे प्रतिष्ठित व प्रमुख नेताओं में से एक थे। गृह मन्त्री के रूप में उन्होंने स्वतन्त्रता के समय की 562 देसी रियासतों को भारत में विलय कर बिना कोई खून बहाये करके दिखाया। केवल हैदराबाद स्टेट के ऑपरेशन पोलो के लिए उन्हें सेना भेजनी पड़ी।
श्री गजेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी वर्ष 1966 से 1977 तक तीन बार भारत गणराज्य की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमन्त्री रही हैं, जिन्होंने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के साथ राष्ट्रहित के अनेक कार्य किये तथा आयरन लेडी के रूप में भी जानी गयी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनय यादव, मदनपाल सिंह, सुशील कुमार वर्मा, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद चौहान, भारत, प्रमोद शर्मा, मनीष भाटिया, विजय शर्मा, विनोद कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, नारायण शर्मा, आशुतोष सिंह, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, गंगाशरण आदि उपस्थित थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!