मुजफ्फरनगर

विनित जायसवाल के निर्देशन में चरथावल पुलिस ने वांछित चल रहे दो अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे के गिरफ्तार

विनित जायसवाल के निर्देशन में चरथावल पुलिस ने वांछित चल रहे दो अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे के गिरफ्तार

*SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में चरथावल पुलिस ने वांछित चल रहे दो अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार*
मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनीत जयसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है, जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलताएं मिल रही है। इसी कड़ी में जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए चरथावल पुलिस को उनकी सतर्कता के चलते एक और सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर चरथावल पुलिस ने सतर्कता से कार्यवाही करते हुए काला नहर पुल बलवा खेड़ी रास्ते पर चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त गणों के कब्जे से पुलिस को लूटे गए आभूषण बरामद हुए हैं। जब पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने अपने द्वारा क्षेत्र में की गई चोरी व लूट की कई वारदातों में शामिल होना कबूला। दोनों ने पूछताछ में बताया कि काफी समय से क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं को वारदात दे रहे थे उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पावर्टी और मथुरा में जो कुंडल लूट की घटनाएं हुई है वह भी इन दोनों ने मिलकर ही की है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही से लूट का सामान भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि लुटेरों पर पूर्व में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है। दोनों अभियुक्त गण मुजफ्फरनगर शामली व कैराना में भी कई मुकदमों में वांछित चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!