कर्नाटकताजा ख़बरें

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेजों में ‘नोट के बदले सीट’ घोटाला, आयकर विभाग ने किया पर्दाफाश

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेजों में 'नोट के बदले सीट' घोटाला, आयकर विभाग ने किया पर्दाफाश

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने कर्नाटक के कुछ मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर पैसे के जरिए सीट खरीदने के घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि इन संस्थानों द्वारा प्रतिव्यक्ति शुल्क के नाम पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का कालाधन एकत्र किया गया। सीबीडीटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बेंगलुरु एवं मंगलुरु में पंजीकृत नौ बड़े ट्रस्ट पर बुधवार को की गई छापेमारी के दौरान इन अनियमित्ताओं का खुलासा हुआ। ये ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करते हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ कर्नाटक और केरल के 56 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। ऑनलाइन प्रवेश में फर्जीवाड़ा करके प्रतिव्यक्ति शुल्क के तौर पर अब तक 402.78 करोड़ रुपये वसूले जाने के साक्ष्य मिले हैं और इनकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी गई थी।’’ सीबीडीटी ने कहा कि न्यासियों के आवासों पर ली गई तलाशी के दौरान15 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 30 करोड़ रुपये कीमत के सोने के जेवरात, 50 कैरेट हीरे और 40 किलोग्राम चांदी के गहने मिले हैं और वे प्रथम दृष्टया इनका विवरण देने में असफल रहे हैं। इसके अलावा, विदेश में संपत्ति के बारे में भी जानकारी मिली है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!