विदेशों में सभी तिलहनों की कीमतों में तेजी से सुधार हो रहा है
विदेशों में सभी तिलहनों की कीमतों में तेजी से सुधार हो रहा है

विदेशों में तेजी के रुख और त्योहारी मांग के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार आया। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग आधाप्रतिशत जबकि मलेशिया एक्सचेंज में भी साढ़े पांच प्रतिशत की तेजी रही। बरसात के कारण मूंगफली और बिनौला फसल के आने में देरी हो रही है। इसके अलावा आगामी नवरात्रि के मद्देनज मूंगफलीतेल की मांग है। नये फसल के आने पर बिनौला और मूंगफली तेल के दाम टूटेंगे।
विदेशी बाजारों में इस तेजी और त्योहारी मांग बढ़ने के साथ-साथ कम भाव पर किसानों के बिकवाली नहीं करने से तेल- तिलहन भाव में सुधार आया। बाजार सूत्रों ने कहा कि किसान नीचे भाव में सरसों और सोयाबीन की बिक्री करने से कतरा रहे हैं क्योंकि इनके दाम पहले से काफी टूटे हुए हैं। पामोलिन एवं सीपीओ जैसे तेलों की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बावजूद उपभोक्ताओं को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) वहीं का वहीं बना हुआ है।
सरकार को खाद्यतेलों के वैश्विक कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर स्थानीय खाद्यतेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को कम करवाने की पहल करनी होगी। इसके साथ ही देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने की ओर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा। आगे जाकर देश में नयी फसलों की आवक शुरु होने के साथ त्योहारी मांग भी बढ़ेगी। गंधमुक्त खाद्यतेल होने के कारण हलवाइयों के बीच मूंगफली और बिनौला तेल की मांग है।
मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन – 6,755-6,805 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली -7,170-7235 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,750 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,745 – 2,935 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,155-2,245 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,300 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,530 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,300-5,400 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,300- 5,400 रुपये प्रति क्विंटल। 50 रुपये तेज मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।