उत्तर प्रदेशराज्य

दिल्ली में मिला कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज, प्रशासन की बढ़ी चिंता

दिल्ली में मिला कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज, प्रशासन की बढ़ी चिंता

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट (Sars-CoV-2 virus) का पहला मरीज पाया गया है, जिससे प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका वेरिएंट 33 वर्षीय केरलवासी में मिला है, जिसे कि राजधानी के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है। मालूम हो कि मरीज की दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई आरटी-पीसीआर जांच पॉजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया, वो कल ही साउथ अफ्रीका से भारत लौटा था।उसके बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि मरीज के अंदर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वो एसिंप्टोमैटिक है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले इंडिया के मरीजों में यूके वेरिएंट और ब्राजील वेरियंट मिला था, दक्षिण अफ्रीका का वेरियंट वाला ये पहला मामला है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है।मालूम हो कि Sars-CoV-2 virus का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर को मिला था, इसे B.1.351 भी कहते हैं, इसके लक्षण सामान्य कोरोना वायरस जैसे ही हैं लेकिन ये कितना घातक है इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले है लेकिन ये वायरस युवाओं को अपना निशाना बनाता है।कोरोना के ताजा हालात पर चर्चा के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग सुबह 11 बजे होगी। आपको बता दें कि देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार पीएम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगेपंजाब में 3,149, कर्नाटक में 1,493, गुजरात में 1,324, छत्तीसगढ़ में 1,249, मध्य प्रदेश में 1,074 और तमिलनाडु में 1,026 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक हो गई है। शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के 419 जबकि रविवार को 407 नए मामले दर्ज किए गए थे। फिलहाल राजधानी में अभी 2,321 एक्टिव मरीज हैं और 1,342 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!