ब्रेकिंग न्यूज़

लव जिहाद रोकने के लिए सामने आया ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, काजियों से की ये अपील

लव जिहाद रोकने के लिए सामने आया ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, काजियों से की ये अपील


भोपाल। लव जिहाद के बढ़ते मामले और इससे मुस्लिमों को होने वाली बदनामी को रोकने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अब सामने आई है। लव जिहाद रोकने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड काजियों से जनता से अपील की है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने काजियों को संदिग्ध निकाह से परहेज करने और लव जिहाद का हिस्सा न बनने की अपील की है।

दरअसल ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने काजियों को कहा कि बिना अभिभावकों की सहमति और उनकी अनुपस्थिति के निकाह करवाया जाना गलत है।उन्होंने कहा कि निकाह पंजीयन कराते समय जरूरी कागजात जांच परख लिया जाए फिर निकाह करवाएं। इसके साथ ही निकाह के लिए धर्म परिवर्तन जायज नहीं इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है चोरी छिपे निकाह करवा दिया गया। इसे लेकर बाद में बवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि बने हुए कानून के उल्लंघन से बचें। प्रदेश में अमन के हालात बने रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!