ब्रेकिंग न्यूज़

हिन्दू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंक जताया विरोध मंसूरपुर थाने में दी तहरीर

हिन्दू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंक जताया विरोध मंसूरपुर थाने में दी तहरीर


6जनवरी मु०नगर:- आज हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी जी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ दर्ज करवाई FIR
प्रान्तमहामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है अपने कार्यक्रमों जिस प्रकार महिलाओं छेड़छाड़ और उनके सर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है जहां पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूक जेहादी अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं थूक जेहाद के द्वारा संक्रमण फ़ैलाकर तथा महिलाओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुवे उस जेहादी के खिलाफ तहरीर दी और उस पर व उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की
इस मौके पर:-सुनीता,दर्शिका, संगीता, सोनू,स्वाति,आरवी,मीरा,सौम्या, सविता,बबली,रानी,सुनीता,पूनम,नीरू,सुरेंद्र भारद्वाज, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा,वीरेंद्र त्यागी,अखिलेश पूरी,कमदीप गंगवाल,अंजेश कुमार, कार्तिक जौहरी,राजकुमार,रामकिशोर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!