उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयशख्सियतशिक्षासामाजिक

*मुजफ्फरनगर – सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन*

*मुजफ्फरनगर - सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन*

मुजफ्फरनगर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी में आज सप्तशक्ति कार्यक्रम – 2 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर, विशिष्ट अतिथि अनुराधा अरोरा, रितु त्यागी (सभासद), डॉ तारिणी तनेजा (महिला चिकित्सक) ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
रिपोर्ट – इजहार अंसारी (संवाददाता)

मुख्य वक्ता डॉक्टर तारिणी तनेजा ने बताया कि सप्त शक्ति संगम जैसे कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना जगा कर सशक्त और आत्म निर्भर बनाने में सहायक होते हैं। कुटुंब प्रबोधन के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि आज आवश्यकता परिवार के स्थान पर कुटुंब की है। आज समाज में एकल परिवार हो गए हैं कुटुंब का अस्तित्व शून्य सा होता जा रहा है। संबंधों का आज के बच्चों को पता ही नहीं है केवल अंकल या आंटी शब्द ही उनको पता है। आज की नारी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। वे अपने परिवार को मजबूत करने के साथ ही देश के विकास की मूल कड़ी बन गई हैं। नीलम शर्मा आचार्या ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि आज नारियां हर एक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश की उन्नति में अपना योगदान दे रही हैं। देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी प्रहरी बनकर खड़ी हैं। वे वायुयान व लडाकू विमान उड़ाने जैसे कठिन कार्य कर देश सेवा में लगी है। विज्ञान के क्षेत्र में नित नयी उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं । रितु त्यागी कार्यक्रम की अध्यक्षा ने बताया कि परिवार समाज व देश को चलाने में मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा है अपाला,घोषा, सावित्री व सीता समान अनेक नारियों ने साहसिक व महत्वपूर्ण कार्य कर देश की दशाऔर दिशा को बदल दिया। विद्यालय की छात्राएं किंजल इंसा,परी इंसा,सृष्टि, वैष्णवी, वैभवी, सोनाक्षी व नंदिनी ने हम ही मातृशक्ति है गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। ईशा,आरोही ,करिश्मा , स्पर्शिका वर्मा , राशि ,अवि , मानवी व जानवी ने प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश पर आधारित प्रस्तुति दी । कामायनी सिंघल,निकिता ,रश्मि टंडन तीनों पूर्व छात्राओं को विशिष्ट माताओं के रूप में सम्मानित किया गया।अभिभाविकाएं रीता इंशा, पूर्णिमा वर्मा व मोनिका वर्मा ने कहा कि माताओं के विकास एवं सफल जीवन हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना आवश्यक है।नंदिनी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। सविता धीमान ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। शगुन सैनी ने वंदना करायी । प्रश्नोत्तरी सारिका शर्मा ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कु0 साक्षी शर्मा, इंदु त्यागी,कृतिका गर्ग, रेखा वर्मा, रुबी गर्ग, सपना अरोरा, रेणु धीमान, अर्चना जैन, प्रिया ज्योति, नूतन मित्तल, नीरु शर्मा ,पूजा गर्ग, ज्योति वाधवा, रजनी अग्रवाल व रजनी धीमान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!