मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर विराट द्वारा छात्राओं के लिए आयोजित किया गया “हीमोग्लोबिन चैकअप कैम्प”*

*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर विराट द्वारा छात्राओं के लिए आयोजित किया गया "हीमोग्लोबिन चैकअप कैम्प"*

दिनाँक 30.04.25 को अक्षय तृतीया पर्व पर वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज
नई मंडी मुजफ्फरनगर में कक्षा छ: से बारहवी तक के विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क हीमोग्लोबिन चैकअप कैम्प की व्यवस्था भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर *विराट* शाखा की ओर से की गई। चैकअप का कार्य डा0 लाल पैथ लैब्स टीम द्वारा किया गया। भाविप प्रांत व जिले से विशाल शर्मा व अतिन कंसल का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस सेवा प्रकल्प कार्यक्रम में विपिन कुमार (शाखा अध्यक्ष), संजय कुमार जैन (शाखा सचिव) , विष्णु सिंघल (कोषाध्यक्ष),
कार्यक्रम चैयरमैन जयप्रकाश गर्ग , मनोज गर्ग , अंकुर गर्ग , विनीत प्रकाश गोयल , मनोज कालरा , महिला सहभागिता के लिये अलका सिंघल , नीलम जैन , गुंजन गर्ग, विनीता अरोरा व स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमारी जी उपस्थित रहे। साथ ही परिषद के अन्य लगभग 25 सदस्यो ने व स्कूल के लगभग 20 स्टाफ ने भी अपनी सेवाये प्रदान की। स्कूल व्यवस्था के लिये परिषद के सदस्य व स्कूल ट्रस्टी अंकुर गर्ग का विशेष सहयोग रहा।
🙏🙏🙏🙏

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!