मुजफ्फरनगर

*‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’ के अर्न्तगत आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा उपायों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा दमकल विभाग की गाडियों को पुलिस लाईन से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*

*‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’ के अर्न्तगत आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा उपायों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा दमकल विभाग की गाडियों को पुलिस लाईन से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*

सम्पूर्ण भारतवर्ष में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम तथा अग्निशमन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन से दमकल विभाग की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दमकल कर्मीयों द्वारा इस दौरान आमजन को आग की घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करते हुए लोगों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत “एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के तहत आग लगने की स्थिति में रोकथाम की व्यवस्था, सुरक्षित एवं पर्याप्त पलायन मार्ग की व्यवस्था, दमकल विभाग/सहाता को घटनास्थल तक पहुंचनें के लिए पर्याप्त मार्ग की व्यवस्था, आगजनी की स्थिति में जीवित रहने के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा एवं सावधानियां, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था तथा उपयोग की विधि, पटाखों/आतिशबाजी से सावधानी, फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों/कॉलेजों में निबन्ध, चित्रकला, व्याख्यान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अनुराग कुमार, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!