राज्य

लुटेरी दुल्हन के बाद अब यूपी में हुई लुटेरे दूल्हे की एंट्री, लड़की पक्ष से भारी रकम ले फरार हुआ दूल्हा, रिपोर्ट हुई दर्ज

लुटेरी दुल्हन के बाद अब यूपी में हुई लुटेरे दूल्हे की एंट्री, लड़की पक्ष से भारी रकम ले फरार हुआ दूल्हा, रिपोर्ट हुई दर्ज

: शादी कर पति, सास-ससुर का सबकुछ बटोरकर ससुराल के भाग जाने वाली लुटेरी दुल्हनों के किस्से तो अपने अक्सर सुने ही होंगे लेकिन अब अब लुटेरे दूल्हे की भी इस फिल्ड में एंट्री हो चुकी है। आप लुटेरे दूल्हे के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे क्योंकि ये लुटेरा. एक नहीं , दो नहीं, बल्कि अब तक आठ दुल्हनों को लूट चुका है. और खास बात यह कि इसकी शिकार कोई आओ लड़की नहीं बल्कि सभी दुल्हनें सरकारी शिक्षक हैं. जब एक पीड़ित पत्नी पुलिस के पास पहुंची तब इस शादीबाज ठग के कारनामे उजागर हुए. सोनभद्र का ये शख्स सबसे बड़ा ‘शादीलाल’ निकला. शादी करके धोखाधड़ी का नया फंडा अपनाया और उत्तर प्रदेश की 8 सरकारी शिक्षिकाओं को प्यार के झांसे लेकर उनसे करोड़ों रुपए ठग चुका है ।.

दरअसल, शुक्रवार दोपहर सरकारी टीचर दो महिलाएं कोतवाली में अपने ही पति की शिकायत लेकर पहुंची. दोनों का पति एक ही आरोपी निकला. पुलिस ने जब दोनों महिलाओं से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए. पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाए कि उनके पति का नाम राजन गहलोत है, जो कि सोनभद्र का रहने वाला है. दोनों महिलाओं ने पति पर 8 सरकारी नौकरीशुदा महिलाओं को झांसा देकर शादी करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनके साथ धोखाधड़ी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

अंबेडकर नगर की रहने वाली महिला शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2014 में एक शादी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसकी शादी राजन गहलोत नामक युवक से हुई थी. महिला शिक्षिका का आरोप है कि वह एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. उसके ज्यादातर कागजों पर आरोपी ने अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद 2016 में पति उसे छोड़कर चला आया. आरोप है कि पति ने उससे 40 लाख का लोन दिलवाया और उसे हड़प लिया. इसके बाद उसे छोड़ दिया. 2020 में अंबेडकरनगर थाने में उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!