राष्ट्रीय

नोट पर पेन से कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं, RBI ने दिया जवाब

नोट पर पेन से कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं, RBI ने दिया जवाब

Bank Clean Note Policy : पिछले काफी दिनों से नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, कई खबरें में यह दावा किया जा रहा हैं 31 मार्च से 100 रुपये के नोट बंद हो जाएगा। लेकिन इसी बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि नोट पर पैन से कुछ भी लिखा गया है तो वह नोट नहीं चलेगा उसे अवैध माना जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई-

नोट पर कुछ भी लिखने से वह अमान्य नहीं होता है। वह कानूनी रूप से मान्य है। हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे करेंसी नोटों (Currency notes) पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उन्हें ख़राब करता है और उसकी अवधि को कम करता है। इसलिए अगर आपको 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये या 20 रुपये के नोट मिलते हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है, तो आप उन्हें बिना किसी डर के वैध मान सकते हैं।

आरबीआई की नई गाइडलाइंस-

500 रूपए का नया नोट हुआ जारी, हटाई गई महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर! जानिये क्या है असल सच

सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने सोशल मीडिया (Social media) पर प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी दावे का जवाब दिया है। फर्जी मैसेज में दावा किया गया कि आरबीआई की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए नोटों पर कुछ भी लिखने से वे अमान्य हो जाते हैं।

क्या नोटों पर कुछ भी लिखने से नोट हो जाएगा अमान्य?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है, “भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नए दिशानिर्देशों के अनुसार नए नोटों पर कुछ भी लिखने से नोट अमान्य हो जाता है और यह अब लीगल टेंडर नहीं रहेगा।” उपरोक्त दावे को फर्जी बताते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नहीं, लिखे हुए बैंक नोट अमान्य नहीं हैं और कानूनी मुद्रा बने रहेंगे।”

क्या कहता है Reserve Bank of India, जानिए

Reserve Bank of India की स्वच्छ नोट नीति के तहत उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे करेंसी नोट पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उसके लाइफ को कम करता है। पीआईबी ने कहा, “क्लीन नोट पॉलिसी (clean note policy) के तहत लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे करेंसी नोटों पर न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब होते हैं और उनकी लाइफ कम होती है।

बैंक काउंटर पर बदल सकते हैं नोट

Property Document : रजिस्ट्री कराने से नहीं बनेंगे प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट है इंपॉर्टेंट

गंदे और कटे-फटे करेंसी (mutilated currency) नोटों को बैंकों के काउंटरों पर आसानी से बदला जा सकता है। इसी तरह सिक्कों और छोटे मूल्यवर्ग के नोटों को भी बैंकों में स्वतंत्र रूप से बदला जा सकता है। इसके बदले में आप नए सिक्के या नोट हासिल कर सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!