राष्ट्रीय

भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर ‘मेन’* न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *फरवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *बसंत पंचमी समारोह* के रूप में किया गया आयोजित

भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर 'मेन'* न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *फरवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *बसंत पंचमी समारोह* के रूप में किया गया आयोजित

*भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर ‘मेन’*
न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *फरवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *बसंत पंचमी समारोह* के रूप में 16 फरवरी 2024 को धूमधाम से आयोजित गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता, अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान अध्यक्ष मनीष गर्ग सचिव विनीत गुप्ता कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता मां सरस्वती भारत माता डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।
इसके पश्चात सभी सदस्यों को भरत शर्मा ने सभी को वंदे मातरम का सामूहिक गान करवाया सफल संचालन नवनीत गुप्ता जी द्वारा किया गया सर्व प्रथम डॉ अंजलि गर्ग ने दशरथ जी के पुत्रो के नामकरण पर रामायण की चौपाई सुनाई नीतु मिश्रा ने किष्किन्धाकाण्ड पर जामवंत जी द्वारा हनुमान जी को बल याद करवाने पर रामायण की चौपाई सुनाई आर के सैनी द्वारा रामजी की स्तुति सुनाई डा अशोक सिंघल ने सुग्रीव व रामजी के मित्रता पर चौपाई सुनाई डा रितु बालियान ने रावण व रामजी के चरित्र में अंतर पर चौपाई सुनाई पुरषोत्तम सिंघल ने रामजी पर भजन गाया व प्रो मोहनलाल ने रामायण पर प्रकाश डाला व पारिवारिक सभा में राम मय हो गई
उसके पश्चात सभी सदस्यों ने तम्बोला खैला ओर विजय होने वाले सदस्यों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कांति राठी नीरज सिंघल, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग,पवन गोयल, अमित शर्मा, भरत शर्मा, विपिन चौधरी, हेमंत कुमार बिश्नोई, आरoकेo सैनी, इं वीके गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, डॉo राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार,मनीष मातृशक्ति व बच्चे मोजुद रहे
हर्षवर्धन जैन शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा मनीष गर्ग अध्यक्ष ,विनीत गुप्ता सचिव व नवनीत कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष ने अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया।
सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।जय भारत जय भारत माता जय श्री राम

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!