ब्यूटी/फैशन

सर्दियों की शादी में अपनाएं ये 5 हैक्स, ना स्टाइल होगा कम ना ही लगेगी ठंड

सर्दियों की शादी में अपनाएं ये 5 हैक्स, ना स्टाइल होगा कम ना ही लगेगी ठंड

सर्दियों के दौरान शादियों में जाना किसी टास्क से कम नहीं होता। ठंड भी बहुत होती है और फैशन भी कम नहीं करना होता। ऐसे में क्यों ना कुछ ऐसे स्टाइल हैक्स अपनाए जाएं जो आपकी मदद कर सकें।

सर्दियों की शादी वैसे तो बहुत रोमांटिक लगती है, लेकिन यह भी समस्या है कि इस दौरान हमें बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। हमें स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज नहीं चाहिए होता और ठंड भी नहीं लगनी चाहिए। महंगी साड़ियां या लहंगे खरीदे हों तो उसके साथ स्वेटर और कोट पहनना अच्छा भी नहीं लगता है। ऐसे में क्यों ना हम कुछ ऐसा ट्राई करें जिससे सर्दियों की शादी में परेशानी ना हो। समस्या यह भी है कि सर्दियों के दौरान कई बार जरा सी हवा भी हमें बहुत बीमार कर सकती है।

इस समय हम कई फैब्रिक्स जैसे शिफॉन और जॉर्जेट पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। ऐसे में फैब्रिक और उसके डिजाइन से लेकर अपनी यूनिक ज्वेलरी तक हमें सब कुछ सोचना पड़ेगा।

हमने इसके बारे में फैशन ब्रांड Rangriti और फैशन डिजाइन शिल्पी गुप्ता से इनपुट्स लिए। स्टाइल को ना मिस करते हुए ठंड से बचाव के तरीके आपको जान लेने चाहिए।

सर्दियों की शादी में जरूर करें लेयरिंग
डिजाइनर शिल्पी गुप्ता के मुताबिक, आपको इस दौरान अपने कपड़ों की लेयरिंग सही से करनी चाहिए। आप साड़ी या लहंगे के ऊपर कोई ब्रोकेड शॉर्ट जैकेट पहन सकती हैं या फिर फर जैकेट पहन सकती हैं और स्लीवलेस ब्लाउज है, तो उसके ऊपर केप जैकेट भी पहना जा सकता है। आप साड़ी की ड्रेपिंग भी ऐसे कर सकती हैं जिससे लेयरिंग सही हो सके।

गर्म फैब्रिक का इस्तेमाल करें और डार्क रंग पहनें
जिस तरह से गर्मियों में लाइट रंग के फैब्रिक पहनने को कहा जाता है उसी तरह से सर्दियों में आपको डार्क रंग के फैब्रिक पहनने चाहिए। इससे आपके शरीर को गर्मी मिलती रहेगी। आपकी विजुअल अपील भी सर्दियों में बढ़ेगी अगर आप डार्क रंग के कपड़ों को पहनें। वेलवेट, ब्रोकेड, सिल्क जैसे फैब्रिक आपके लिए सबसे अच्छे साबित होंगे।

कोट और केप आपके साथी हैं
सर्दियों में साड़ी पहनें या फिर लॉन्ग अनारकली या फिर स्टाइलिश लहंगा। आपको लॉन्ग स्टाइलिश कोट अपने साथ रखना है। यह आपको सर्दियों में सबसे ज्यादा आराम दे सकता है और कंफर्ट भी। अगर आप शॉल या जैकेट के बारे में सोचेंगी, तो आपको सर्द हवा से परेशानी हो सकती है। जैकेट आपके ड्रेस के साथ सही नहीं लगेगा और शॉल आदि उतना कवरेज नहीं देती हैं। ऐसे में केप (capes) या फिर कोट को ट्राई करें। आउटडोर पार्टीज के लिए इससे बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता।

भारी दुपट्टा लेने की कोशिश करें
अगर आप किसी कारण से जैकेट या फिर केप नहीं ट्राई करना चाहती हैं, तो हो सकता है कि आपको शॉल या दुपट्टा ही इस तरह का लेना पड़े कि उससे सर्द हवा से थोड़ी सी राहत मिल सके। ऐसे मामले में आपको भारी दुपट्टों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आप पूरी तरह से कवर हो सकें। फुलकारी या फिर बनारसी दुपट्टे इस दौरान सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं।

एक्सेसरीज में ध्यान से करें निवेश
आपको स्टेटमेंट ग्लव्स, इयर मफ्स जैसी कई एक्सेसरीज में निवेश करना चाहिए। इस तरह की एक्सेसरीज आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। स्टेटमेंट ग्लव्स इन दिनों ट्रेंड में भी हैं। आपको अगर सर्दियों की हवा से सिर में दर्द होने लगता है, तो आप कंफर्टेबल इयर मफ्स पहन सकती हैं।

पैंट सूट या फिर शरारा सेट ट्राई करें
आप अपने लिए वेलवेट शरारा सेट या फिर पैंट सूट सिलवा सकती हैं। ये दोनों ही फुल स्लीव्स के साथ आते हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इन सेट्स के साथ अक्सर फुल स्लीव्स वाले टॉप या ब्लाउज आते हैं।

रैप ड्रेस और टर्टलनेक
सर्दियों की शादी के लिए आप टाइट फिट चाहती हैं, लेकिन लेयरिंग से परेशान हैं, तो आप रैप ड्रेस या गाउन को अपने किसी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। ये ड्रेसेज एक्स्ट्रा गर्माहट दे सकती हैं। ऐसे ही गर्दन की तरफ से ठंड ना लगे उसके लिए आप टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर पहन सकती हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!