Pinkvilla Style Icons Awards के रेड कार्पेट पर नजर आई TejRan की रोमांटिक केमिस्ट्री, वायरल हुई तस्वीरें
Pinkvilla Style Icons Awards के रेड कार्पेट पर नजर आई TejRan की रोमांटिक केमिस्ट्री, वायरल हुई तस्वीरें

अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और अभिनेता करण कुंद्रा की जोड़ी टेलीविज़न की सबसे मशहूर और पसंदीदा जोड़ी है। मीडिया के सामने तेजस्वी और करण एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से कतराते नहीं हैं। दोनों की किसी न किसी वजह से हर दिन सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है। इस समय भी दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल तेजस्वी और करण ने बीती रात पिंकविला स्टाइल आइकॉन अवार्ड में शिरकत की। इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तेजरन का स्टाइलिश अंदाज और उनका एक दूसरे के लिए प्यार दोनों ही लोगों को खूब भा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में तेजरन काफी स्टाइलिश और हॉट अवतार में दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश ने रेड कार्पेट के लिए लाल रंग की मिनी ड्रेस का चुनाव किया तो वहीं करण कुंद्रा काले रंग के कोट-पैंट में नजर आए।
लाल रंग की मिनी ड्रेस में अभिनेत्री काफी हॉट लग रही थी, वहीं अभिनेता अपने स्मार्ट लुक से महफिल लूटने में कामयाब रहे। दोनों की तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है और वह इन्हें जमकर शेयर करने में लगे हुए हैं।