घरेलू नुस्खे

बच्‍चे को नहलाते ही रजाई में बिठा देते हैं, तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आप

बच्‍चे को नहलाते ही रजाई में बिठा देते हैं, तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आप

आजकल दोनों पैरेंट्स वर्किंग होते हैं और दोनों के पास घर और काम की जिम्‍मेदारियों की वजह से बच्‍चों की परवरिश के लिए बहुत कम समय ही मिल पाता है। ऑफिस से देर से घर आने के बाद बच्‍चों को सुबह जल्‍दी उठाकर नहलाना-धुलाना बहुत मुश्किल लगता है और ठंड के मौसम में बच्‍चों को नहलाकर सीधा घर से बाहर ठंडी हवा में भेजना भी मां-बाप को ठीक नहीं लगता है।

इस समस्‍या का समाधान निकालने के लिए कुछ पैरेंट्स अपने बच्‍चे को रात को ही नहलाकर रजाई में सुला देते हैं ताकि बच्‍चे को सुबह ठंड में उठकर नहाना न पड़े। क्‍या आप भी ऐसा करते हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि आपका ऐसा करना सही है या नहीं।

क्‍या सही है

विशेषज्ञों की मानें तो बच्‍चों को ठंड के मौसम में ठंडे पानी से बिलकुल भी नहीं नहलाना चाहिए। बच्‍चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी इससे ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है। आप अपने बच्‍चे को सर्दी के मैसम में गुनगुने पानी से नहला सकते हैं। इसके अलावा बच्‍चों को रात को नहलाने को लेकर आप कुछ बातों का ध्‍यान भी रखें।

सीधे रजाई में लेकर न जाएं
सीधे रजाई में लेकर न जाएं
कई लोगों की आदत होती है कि वो बच्‍चों को नहलाने के तुरंत बाद गरमाई देने के लिए उन्‍हें रजाई में बैठा देते हैं। ऐसा करना बिलकुल गलत है क्‍योंकि इससे बॉडी के टेंपरेचर में अचानक से बदलाव आने का डर रहता है और ऐसे में बच्‍चे को कोई वायरल बीमारी हो सकती है। ये आदत बच्‍चे को सांस से जुड़ी कोई समस्‍या भी दे सकती है इसलिए ऐसा करने से बचें।

सीधा पानी में न डालें
सीधा पानी में न डालें
अगर आप अपने बच्‍चे को नहलाते समय उसे सीधा बाथ टब में डाल देते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। ऐसा करना बच्‍चों के लिए ठीक नहीं होता है। छोटे बच्‍चों को नहलाने से पहले उनका बदन गीले तौलिये से पोंछें। इसके बाद उन पर धीरे-धीरे हल्‍का गर्म पानी डालें। बच्‍चों को तेज शॉवर में न नहलाएं।

थोड़ी देर रूकें
थोड़ी देर रूकें
आपको अपने बच्‍चे को नहलाने के बाद उसे तुरंत कपड़े पहना देते हैं। आप पहले बच्‍चे के गीले शरीर को अच्‍छी तरह से पोंछकर सुखा लें और फिर उसे कपड़े पहनाएं। बच्‍चों को नहलाने के बाद कपड़े पहनाने से पहले उन्‍हें तौलिए में लपेटना होता है।

मॉइश्‍चराइजर लगाएं
मॉइश्‍चराइजर लगाएं
​Owletbabycare.co.uk के अनुसार आपको बच्‍चे को नहलाने में माइल्‍ड प्रोडक्‍ट्स का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। ज्‍यादा हार्ड केमिकल वाले प्रोडक्‍ट बच्‍चों के लिए सही नहीं होते हैं और उनकी नाजुक त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा नहलाने के बाद उनकी बॉडी को मॉइश्‍चराइज करना भी जरूरी होता है। नहाने के बाद शरीर को सुखाकर मॉइश्‍चराइजर लगाएं और इसके बाद बच्‍चे को कपड़े पहनाएं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!