घरेलू नुस्खे

किचन की चिपचिपी खिड़की की ग्रिल को इस 1 चीज से करें एकदम साफ

किचन की चिपचिपी खिड़की की ग्रिल को इस 1 चीज से करें एकदम साफ

Kitchen Grill Cleaning Hacks: किचन की चिपचिपी खिड़की की ग्रिल को इस 1 चीज से करें एकदम साफ
किचन की चिपचिपी खिड़की की ग्रिल पर गंदगी की जम गई है तो उसे हटाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Kitchen Grill Cleaning Hacks: किचन की साफ-सफाई पर लगभग हर कोई ध्यान देता है। खासकर महिलाएं किचन की सफाई नियमित समय पर करती रहती हैं क्योंकि, उनका सबसे अधिक समय किचन में ही बीतता है।

महिलाएं गैस-चूल्हा, अलमारी, सिंक, बर्तन आदि के अलावा टाइल्स की सफाई नियमित करती रहती हैं लेकिन, किचन में ऐसे अन्य कई हिस्से होते हैं जिन्हें भी साफ करना बहुत ज़रूरी होता है।

खाना बनाने की वजह से किचन खिड़की की ग्रिल पर गंदगी की एक मोटी परत बन जाती है जिसे बहुत सी महिलाओं को साफ करने में परेशानी होती हैं।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके चिपचिपी किचन खिड़की की ग्रिल को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

किचन की खिड़कियों की ग्रिल को साफ करने से पहले आपको एक-दो टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जैसे- सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर अच्छे से छिड़काव कर दें और 10 मिनट बाद कपड़े से पोंछ लें। इससे ग्रिल पर मौजूद धूल-मिट्टी साफ हो जाते हैं।(किचन सिंक को ऐसे करें साफ)

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

खाना बनाने या फिर घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया है लेकिन, आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से चिपचिपी ग्रिल की भी आसानी से सफाई कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लोहे की ग्रिल में लगी किसी भी तरह की जंग भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

.सबसे पहले 2 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
.अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर ग्रिल पर छिड़काव करके लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
.10 मिनट बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
आप देखेंगे कि खिड़की की ग्रिल पहले की तरह चमक रही है।

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का मिश्रण करें इस्तेमाल

.बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के मिश्रण से आप किचन टाइल्स, किचन सिंक आदि साफ करने के अलावा चिपचिपी खिड़की की ग्रिल को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

.इसके लिए 1 लिटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
.अब इस मिश्रण में 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को भी डालकर मिक्स कर लें और कुछ सेट होने के लिए छोड़ दें।
.10 मिनट बाद स्प्रे बोतल में भरकर खिड़की पर छिड़काव करें और कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
इससे खिड़की में लगी जंग भी साफ हो जाती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

.अक्सर देखा जाता है कि कई घरों में खिड़कियों की ग्रिल लोहे की होती है। ऐसे में कोशिश करें कि ग्रिल पर अधिक पानी न पड़े क्योंकि, इससे लोहे में तेजी से जंग लगती है।

.कई घरों में देखा जाता है कि गैस-चूल्हा को खिड़की के सामने ही रखते हैं। ऐसे में तेज, सब्जी आदि के दाग लगने की वजह से ग्रिल चिपचिपा हो जाती है। ऐसे में गैस-चूल्हा खिड़की से थोड़ी दूर रखें।

.सप्ताह में एक से दो बार खिड़की की सफाई ज़रूर करना चाहिए। इससे जंग लगने का डर नहीं रहता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!