सभी विद्युतकर्मियों के घर जल्द लगेंगे बिजली मीटर, पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने लिया निर्णय
सभी विद्युतकर्मियों के घर जल्द लगेंगे बिजली मीटर, पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने लिया निर्णय

*सभी विद्युतकर्मियों के घर जल्द लगेंगे बिजली मीटर, पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने लिया निर्णय*
प्रदेश में अब कोई भी विद्युतकर्मी बिना मीटर बिजली का उपयोग नहीं कर सकेगा। विद्युतकर्मियों के बिना मीटर बिजली कनेक्शन से नाराज हाई कोर्ट द्वारा जवाब तलब करने पर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सभी के यहां जल्द मीटर लगाने का निर्णय किया है। कोर्ट ने कारपोरेशन से पूछा है कि विभागीयकर्मियों के यहां मीटर क्यों नहीं लगाए? विभागीयकर्मियों द्वारा ही बिजली चोरी करने या फिर दुरुपयोग को जांचने की क्या प्रक्रिया है और कितनी बार जांच की गई, उसका क्या परिणाम रहा? इस संबंध में कारपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) ने सभी डिस्काम (विद्युत वितरण निगम) के एमडी को पत्र लिखा है। दरअसल, विद्युत अधिनियम- 2003 के तहत जहां बिना मीटर किसी को बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सकता वहीं उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने भी टैरिफ आर्डर में अनमीटर्ड बिजली कनेक्शन पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।