राष्ट्रीय

Bigg Boss 17 Updates । रोमांटिक हुए Isha Malviya और Samarth Jurel, वायरल हुआ क्लिप, दर्शकों ने लगाई क्लास

Bigg Boss 17 Updates । रोमांटिक हुए Isha Malviya और Samarth Jurel, वायरल हुआ क्लिप, दर्शकों ने लगाई क्लास

बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित प्रतियोगी ईशा मालविया और समर्थ जुरेल फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन बिग बॉस लाइव फीड में से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो में, ईशा और समर्थ एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। दोनों के रोमांस का क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। दर्शक दोनों को नेशनल टेलीविज़न पर ऐसी हरकतें करने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

बिग बॉस 17 की लेटेस्ट अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने अपने एक्स अकाउंट पर ईशा और समर्थ की रोमांटिक वीडियो शेयर की है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘निब्बा निब्बी बिग बॉस को अब कुछ और ही शो बनाते हुए।’ इस वीडियो में, समर्थ ईशा को किस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ईशा को गले भी लगाया। फिर कंबल ओढ़कर दोनों रोमांटिक हुए। ईशा और समर्थ के रोमांटिक पल लाइव कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गया।

ईशा मालविया और समर्थ जुरेल का रोमांटिक वीडियो नेटिज़न्स के बीच चर्चा का विषय बना गया है। एक इंटरनेट यूजर ने ईशा की आलोचना करते हुए लिखा, ‘यह 19 साल की लड़की कितनी बेशर्म हो सकती है।’ एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘इतना इमेज अपना किसी ने नहीं डैमेज किया होगा जितना ईशा ने खुद का किया है।’ एक नेटिज़न ने लिखा, ‘बिग बॉस आजकल टेम्पटेशन आइलैंड से प्रभावित है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!