मुजफ्फरनगर

*मिठाई भी अब बिकेगी बिल पर,जीएसटी विभाग ने किया आदेश जारी*

*मिठाई भी अब बिकेगी बिल पर,जीएसटी विभाग ने किया आदेश जारी*

जीएसटी को लेकर सरकार सख्त होती नजर आ रही है। जिसके लिए प्रशासन सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जीएसटी के प्रति जागरूक करें एवं यह सुनिश्चित करें की क्षेत्र में सामान की बिक्री जीएसटी के तहत हो रही है या नहीं। सरकार के आदेश अनुसार आज मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई।

त्यौहारी सीजन को लेकर मिठाई विक्रेताओं पर जीएसटी विभाग सख्त हो गया है। शुक्रवार को जनपद के मिठाई और नमकीन विक्रेताओं के साथ स्टेट जीएसटी कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान उन्हें त्यौहारी सीजन में अपनी सेल बढ़ाने और ग्राहकों को विक्रय हो रहे माल का बिल उपलबध कराने के सख्त निर्देश दिए। व्यापारियों ने इस दौरान अपनी समस्याएं भी विभागीय अधिकारियों को बताई, जिसके समाधान के लिए उन्हें सुझाव दिए गए हैं।

स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के एडीशनल कमिश्नर अजय कुमार मुजफ्फरनगर पहुंचे। ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल, डिप्टी कमिशनर विवेक कुमार मिश्र, अशोक कुमार, एपी यादव, अजिताभ राय के साथ उन्होंने जनपद में मिठाई विक्रेताओं और नमकीन विक्रिताओं की स्थिति पर वार्ता की। इस दौरान इनकी सेल आदि का डाटा देखा गया। इसके बाद उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ मिठाई और नमकीन विक्रेताओं की बैठक ली। इस दौरान मिठाई विक्रेताओं से राज्य कर संबंधी समस्याएं पूछी गई, जिनका निस्तारण करने के आश्वासन दिया गया। इसके बाद सभी को निर्देश दिए गए कि त्यौहारी सीजन में मिठाई की सेल बढ़ेगी। इसलिए कोई भी बिना बिल के माल विक्रय नही करें। जिन मिठाई और नमकीन व्यापारियों ने जीएसटी पंजीकरण नहीं कराया। वह तुरंत पंजीकरण कराएं। निर्देश दिए कि बिना बिल के मिठाई और नमकीन सामग्री विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजस्व वृद्धि बढ़ाने के लिए बिलों पर ही कार्य करेंग। इस दौरान सुभाष चंद्र, मदनलाल से रचित सिंघल, स्वीट कार्नर से राहुल बिंदल, मुकेश कुमार सुनील चंद्र आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!