अंतर्राष्ट्रीय

Israel की हमास पर एयर स्ट्राक में मारा गया टॉप कमांडर बिलाल मर गया, इस्लामिक जेहाद का हेड क्वार्टर भी कर दिया ध्वस्त

Israel की हमास पर एयर स्ट्राक में मारा गया टॉप कमांडर बिलाल मर गया, इस्लामिक जेहाद का हेड क्वार्टर भी कर दिया ध्वस्त

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब बड़ा मोड़ आ गया है। इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में इजराइल को बड़ी उपलब्धि मिली है। इजराइल ने हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराया है। शनिवार की रात इजरायल की एयर फोर्स ने दक्षिणी खान यूनिस बटालियन पर एयर स्ट्राइक की है जिसमें बिलाल अल कदरा की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं। इसी बीच इजराइल की एयर फोर्ट के लड़ाकू विमानों ने शनिवार की रात में गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया और इसमें आतंकी को मार गिराया है। मारा गया आंतकी बिलाल अल कदरा है, जो कि इजराइल में कई मासूम लोगों की मौत का जिम्मेदार है। इसके कहने पर ही आतंकियों ने घरों में लोगों को घुसकर और ढूंढ ढूंढकर मौत के घाट उतारा था।

जेहाद का हेडक्वार्टर हुआ ध्वस्त

इजराइल की डिफेंस फोर्स का कहना है कि आईडीएफ ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पास स्थित हमास के सौ से अधिक ठिकानों पर हमले को अंजाम दिया है। इजराइल की फोर्स ने हमास के सभी ठिकानों पर हमला किया है जहां से आतंकी इजराइल के खिलाफ हमला करने की हिमाकत कर रहे थे।

इजराइल फोर्स ने हमास के इस्लामिक जिहाद परिषद के मुख्यालय, कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों लांचर पैड, एंटी-टैंक पोस्ट और वॉच टावर पर हमला किया है। इस हमले के बाद अब यहां सिर्फ मलबा शेष बचा है। इजराइल के हमले में हमास के सब स्थान ध्वस्त हो गए है। इस हमले में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन का मुख्यालय भी नष्ट कर दिया गया है। अब हमास और फिलिस्तीन के पास कुछ शेष नहीं बचा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!