मुजफ्फरनगर
पुरकाजी में फर्जी डिग्री पर बने सरकारी मास्टर की मुख्यमंत्री से की शिकायत*
पुरकाजी में फर्जी डिग्री पर बने सरकारी मास्टर की मुख्यमंत्री से की शिकायत*

*पुरकाजी निवासी शाहनवाज ने मुख्यमंत्री योगी और शिक्षा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों से पुरकाजी के पी बी जनता स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापक की शिकायत की है, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अध्यापक सरताज फरीदी फर्जी डिग्री के आधार पर नोकरी करके अभी तक लाखो रुपए वेतन ले चुका है, फर्जी डिग्री का रैकेट चला रहा है! गहनता से जांच कराकर अभी तक के वेतन की वसूली और धोखाधड़ी में जेल भेजने की मांग की गई है!! बेहद गंभीर शिकायत पर जल्दी हो सकती है बड़ी जांच!!*