“24 घण्टे में हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार”
"24 घण्टे में हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार"

थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 27.08.2021 की रात्रि को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर स्थित जडौदा गांव के जंगल में मीनू पुत्र रतनसिंह निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था। दिनांक 28.08.2021 को थाना मन्सूरपुर पर 02 अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित दोनों अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. अरुण पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
2. जीतेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी ग्राम बहटा थाना लोनी गाजियाबाद।
बरामदगी-
1. 01 छुरा-आलाकत्ल।
2. 01 मोबाइल फोन-मृतक का।
3. 01 मोटरसाइकिल-मृतक की।
हत्या का कारण:- गिरफ्तार अभियुक्त अरुण द्वारा बताया गया कि मृतक मीनू उसकी बहन के साथ बदतमीजी व छेडछाड कर परेशान करता था जिस कारण उसने मीनू की हत्या कर दी थी।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस