खेल

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, BCCI ने हाइब्रिड मॉडल को किया खारिज

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, BCCI ने हाइब्रिड मॉडल को किया खारिज

एशिया कप 2023 को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है। हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। लेकिन अब विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि बीसीसीआई ने पीसीबी की ओर से पेश हाइब्रिड मॉडल को मानने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। बीसीसीआई साफ तौर पर चाहता है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ना होकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो। बताया जा रहा है कि आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह भारत आने वाले दूसरे देश के बोर्ड अधिकारियों से बैठक के बाद इस पर निर्णय ले सकते हैं। जय शाह एसीसी के भी अध्यक्ष हैं।

आईपीएल फाइनल में बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को न्योता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक के इन देशों के क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि आईपीएल फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। दरअसल, एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारत ने साफ तौर पर कह दिया है कि उसकी टीम पाकिस्तान का सुरक्षा कारणों से दौरा नहीं करेगी। उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी और बढ़ गई। हालांकि, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी भारत के बातों का समर्थन किया। इसी के बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर संकट लगातार बरकरार है।

हालांकि पाकिस्तान की ओर से एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया गया था। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले किसी अन्य देश में खेले जाएंगे जबकि बाकी देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। इसको लेकर दावा किया गया था कि बीसीसीआई की ओर से सहमति दे दी गई है। लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ तौर पर इस को खारिज कर दिया है। खबर यह भी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच श्रीलंका में खेला जा सकता है हालांकि पीसीबी यह मैच दुबई में करवाना चाहता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!