खेल

U19 T20 World Cup में छाया बेटियों का जलवा, इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब

U19 T20 World Cup में छाया बेटियों का जलवा, इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब

भारतीय महिला टीम U19 T20 World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के बाद खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ शेफाली ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट से आसानी से जीत हासिल की है। इंग्लैंड को टूर्नामेंट के इनॉगरल मुकाबले में भारत ने टारगेट हासिल कर हराया है। इसी के साथ भारत U19 T20 महिला विश्व कप 2023 जीतने वाला पहला देश बन गया है।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक सके। पारी की शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी और लगातार अपना विकेट गंवाती रही। भारत की बेटियों के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद महज 68 रन बना सकी और भारतीय टीम को 69 रनों का टारगेट दिया। भारत की टीम के लिए टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी तीनों ने दो दो विकेट चटकाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने दमदार 16 रन बनाकर टीम को मजबूती दी और आउट हो गई। भारतीय टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के तौर पर लगा है। उन्होंने 11 गेंदें खेलते हुए 15 रन बनाए। शेफाली हेना बेकर का शिकार हो गई। इसके बाद भारत का दूसरा विकेट भी काफी जल्दी गिरा। 22 रन पर भारत को दो विकेट का नुकसान हो गया था। शेफाली के बाद ओपनर श्वेता सेहरावत भी अधिक समय तक नहीं टिक सकी। वो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय टीम की पारी को सौम्या तिवारी और जी. त्रिशा ने संभाला। हालांकि जी. त्रिशा ने 24 रनों की पारी खेली और सौम्या तिवारी 24 रन बनाते हुए नाबाद रही।

गेंदबाजों ने दिखाया दमदार खेल

तेज गेंदबाज टिटास साधु के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहली बार खेले जा रहे अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां इंग्लैंड की पारी को 68 रन पर समेट दिया। भारत के लिए टिटास साधु सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाये। अर्चना देवी (तीन ओवर में 17 रन) और पार्श्वी चोपड़ा (चार ओवर में 13 रन) ने भी दो-दो विकेट लिये। मन्नत कश्यप (13 रन पर एक विकेट), कप्तान शेफाली वर्मा (16 रन पर एक विकेट) और सोनम यादव (तीन रन पर एक विकेट) भी विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टिटास ने पहले ओवर में ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। हीप खाता खोले बगैर टिटास को आसान कैच देकर वापस लौट गयी। नींव हॉलैंड ने दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर अर्चना की गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के चौथे ओवर में दो विकेट झटक कर शानदार वापसी की। अर्चना ने हॉलैंड बोल्ड करने के बाद कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को चलता किया। हॉलैंड ने 10 जबकि सलामी बल्लेबाज स्क्रिवेंस ने चार रन का योगदान दिया। मैच के पांचवें ओवर में टिटास की गेंद पर विकेट कीपर ऋचा घोष ने रायन मैकडॉनल्ड-ग्रे का कैच टपका दिया। पावर प्ले में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन था।

शेफाली का टिटास से लगातार चौथा ओवर कराना फायदेमंद रहा। इस तेज गेंदबाज ने सातवें ओवर में सेरेन स्मेल को तीन रन पर बोल्ड कर दिया। मैकडॉनल्ड-गे ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए आठवें ओवर में लेग स्पिनर पार्श्वी और नौवें ओवर में मन्नत के खिलाफ चौका जड़ा। पार्श्वी ने 10वें ओवर में शरीस पवेली (दो रन) और 12वें ओवर में मैकडॉनल्ड-ग्रे को चलता कर इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया। अर्चना ने कवर क्षेत्र में डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक कर मैकडॉनल्ड-गे की 24 गेंद में 19 रन की पारी को खत्म किया।

इंग्लैंड ने 50 रन पूरे होने से पहले छह विकेट गंवा दिये थे। जोजी ग्रोव्स सौम्या (चार रन) के शानदार थ्रो पर रन आउट हुई जो वहीं 14वें ओवर में शेफाली की गेंद पर ऋचा ने हैना बेकर (शून्य) को स्टंप किया। सोफिया स्मेल (11) ने हालांकि शेफाली के इसी ओवर में दो चौके जड़ 10 रन बटोरे। मन्नत कश्यप ने स्टोनहाउस (11) को सोनम के हाथों कैच कराया तो वहीं सोनम ने 17वें ओवर में सोफिया स्मेल को अपनी गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की पारी को खत्म कर दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!