मुजफ्फरनगर

धोखाधडी कर 07 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये 02,72,100/- रुपये साइबर सैल मुजफ्फरनगर ने कराये वापस

धोखाधडी कर 07 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये 02,72,100/- रुपये साइबर सैल मुजफ्फरनगर ने कराये वापस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में साइबर सैल मुजफ्फरनगर द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतरित करायी गयी थी।

1) आवेदक श्री अवीश गर्ग पुत्र संदीप गर्ग निवासी साउथ भोपा मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से 68,420/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 68,420/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

2) आवेदक श्री अश्वनी मलिक पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी मोहम्मदपुर थाना भौराकला मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 59,500/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 59,500/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

3) आवेदिका वीना रानी गाँधी कालोनी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 46,180/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदिका की सम्पूर्ण धनराशि 46,180/- रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

4) आवेदक श्री राहुल पुत्र ब्रजमोहन निवासी महावीर चौक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 96,070/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 56,000/- रूपये रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है।

5) आवेदक श्री आशीष कुमार पुत्र सतीश चन्द निवासी केशवपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा एनीडेस्क ऐप डाऊनलोड कराकर उनके खाते से 1,58,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 29,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है।

6) आवेदक श्री जुनैद पुत्र गुफरान निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके व उनके परिचितो के खाते से ऑनलाईन फ्रॉड कर 36 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 08 हजार रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है।

7) आवेदक श्री फरमान पुत्र हक्मुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 5,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 5,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

*साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!