मनोरंजन जगत

आयुष्मान खुराना की को-एक्टर रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन, बहन ने दी जानकारी

आयुष्मान खुराना की को-एक्टर रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन, बहन ने दी जानकारी

आयुष्मान खुराना की को-एक्टर रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन, बहन ने दी जानकारी

मुंबई। ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आईं अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का असम के एक अस्पताल में कोविड-19 संबंधी जटिलताओं की वजह से निधन हो गया। उनकी रिश्तेदार चंदा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभिनेत्री 35 साल की थीं। निकुंभ 25 मई को संक्रमित पाई गई थीं और शुरू में वह घर में पृथकवास में रह रही थीं लेकिन बाद में उन्हें तेजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और दो जून को उनका निधन हो गया। चंदा ने बताया, ‘‘ संक्रमित पाए जाने के बाद उसने घर में ही रहने का फैसला किया था।

25 मई से 28 मई तक उसे तेज बुखार था। इसके बाद हमने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया। उसे अगले दिन आईसीयू में भेज दिया गया। उसने हमें बताया था कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रही है। इसके अलावा वह अस्थमा से पीड़ित थी और सांस लेने संबंधी दिक्कतें थीं। उसका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और दो जून को सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि निकुंभ ने टीके की पहली खुराक सात मई को ली थी। अभिनेत्री अंतिम बार आदर जैन की फिल्म ‘हेल्लो चार्ली’ में नजर आई थीं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!