उत्तर प्रदेश

शुगर मिल में भयंकर आग, चीफ इंजीनियर की मौत, कई झुलसे

शुगर मिल में भयंकर आग, चीफ इंजीनियर की मौत, कई झुलसे

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में आज भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि मिल में अचानक टरबाइन फटने से ये हादसा हुआ है। इस घटना में मिल के चीफ इंजीनियर बुरी तरह झुलस गए। उनकी मौत हो गई। उनके अलावा 7 अन्य कर्मचारी भी झुलसे हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।
आग की सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई जिसके बाद करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है ।

मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब अचानक काला धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख आसपास के लोग और मिल के कर्मचारी उसी ओर दौड़ने लगे। पता चला कि मिल के अंदर आग लगी है। इस दौरान चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार कुशवाहा समेत 7 अन्य कर्मचारी अंदर आग से घिर गए। वे बुरी तरह से झुलस गए। नरेंद्र खुद को बचाने के लिए तीन मंजिल की तरफ भागे। उन्होंने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिल के अंदर बने कैमिकल गोदाम में रुक-रुक के ड्रम फटने लगे। इस कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि चलते-चलते अचानक टरबाइन ट्रिप हो गई थी। जिसके चलते आग लगने की घटना हुई है। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल टरबाइन फटने के कारण आग लगना बताया जा रहा है।
आग लगने से आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच गया।

वहीं शासन ने इस अग्निकांड के उच्च स्तरीय जांच की आदेश दिए गए हैं

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!