खेल

सिडनी मामले पर बोले गांगुली, उम्मीद है कि भारतीय टीम की भोजन की समस्या सुलझायेगा BCCI

सिडनी मामले पर बोले गांगुली, उम्मीद है कि भारतीय टीम की भोजन की समस्या सुलझायेगा BCCI

कोलकाता। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों द्वारा सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद टी20 विश्व कप आयोजकों द्वारा परोसा गया भोजन करने से इनकार के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया। भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद ठंडे सैंडविच और फलाफेल परोसे गए थे जिन्हें खाने से कुछ ने इनकार कर दिया। उन्होंने होटल लौटकर भोजन करना बेहतर समझा। भारतीय टीम बृहस्पतिवार को नीदरलैंड से खेलेगी। गांगुली ने यहां कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब पर पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसका हल निकाल लेगा।’’

इसे भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का नहीं, सरकार करेगी फैसला
गांगुली ने यहां राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सौरव घोषाल और अचिंता शेउली सेत बंगाल के अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा ,‘‘ यह पुरस्कार खिलाड़ियों की साल भर की मेहनत का नतीजा है। मुझे याद है कि जब मैं युवा था तब सीएसजेसी सालाना पुरस्कारों का इंतजार करता था।’’ गांगुली ने प्रदेश का खेल मंत्री बनने के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले मनोज तिवारी को भी सम्मानित किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!