अंतर्राष्ट्रीय

हार के डर से बचपन में गेम छोड़कर भाग जाने वाली लिज ट्रस को इस बार अविश्वास प्रस्ताव ने डराया, अप्रूवल रेटिंग की माने तो पार्टी को भी डुबाया

हार के डर से बचपन में गेम छोड़कर भाग जाने वाली लिज ट्रस को इस बार अविश्वास प्रस्ताव ने डराया, अप्रूवल रेटिंग की माने तो पार्टी को भी डुबाया

ऋषि सुनक बनाम लिज ट्रेस यानी ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस पांच सितंबर को खत्म हो गई। जब लिज ट्रस ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से ऋषि सुनक को मात देकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद बनीं। लेकिन सत्ता संभालने के 45 दिनों के भीतर ही हालात ऐसे बने कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल की लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद आगे क्या? माना जा रहा है कि अब कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता को दोबारा चुना जाएगा। हालांकि अगर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद चाहें तो केवल वे ही वोटिंग के जरिए नए नेता को चुन सकते हैं। ऐसे में बोरिस जॉनसन के खेमे के सांसद कोई आपत्ति न करें तो ऋषि सुनक का ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाना तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: लिज ट्रस सरकार पर संकट बरकरार! सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से दिया इस्तीफा
सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली 46 साल की लिज ट्रस की जिंदगी व राजनीतिक सफर काफी रोचक रहा है। उनके पिता गणित के प्रोफेसर और मां एक नर्स थीं। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ समय तक ट्रस ने अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया है। जिसके बाद वो राजनीति में आ गई। लेबर पार्टी समर्थक परिवार से आने वाली ट्रस ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी से की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लिज ट्रस के भाई बताते हैं कि उन्हें हार बिल्कुल पसंद नहीं है। बचपन में वो कई बार गेम छोड़कर भाग जाया करती थीं। ऐसे में लिज के खिलाफ हालात बिगड़ते जा रहे थे। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी तैयार हो चुका था। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद भी प्रधानमंत्री बदलने की बात करने लगे थे। ऐसे में ट्रस ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से बेहतर इस्तीफा देना चुना।

इसे भी पढ़ें: Breaking | ब्रिटेन सरकार में जारी उथल-पुथल के बीच लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, केवल 6 हफ्तों का रहा कार्यकाल
लिज ट्रस के प्रभानमंत्री बनने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को कई पोल्स में अच्छी रेटिंग हासिल नहीं हुई है। हालिया पोल्स और अप्रूवल रेटिंग को देखें तो लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी से आती हैं। वहीं हालिया पोल्स विपक्षी लेबर बार्टी 33 अंकों के साथ आगे नजर आईं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि खुद प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग माइनस 47 हो गई। बता दें कि लिज ट्रस की सरकार के दो मंत्री पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके थे। इनमें नंबर दो मानी जाने वाली गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन और नंबर तीन पर काबिज वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग शामिल हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!